Sunday, September 8, 2024
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखण्ड़जंगलों में भयंकर आग: उत्तराखंड में 68 स्थानों पर आग का कहर

जंगलों में भयंकर आग: उत्तराखंड में 68 स्थानों पर आग का कहर

अब तक आग की कुल 998 घटनाओं में 1316.12 हेक्टेयर जंगल प्रभावित हुआ पढ़िए पूरी खबर

उत्तराखंड में जंगलों की आग फैलाने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। एक दिन में वनाग्नि की 68 नई घटनाएं सामने आईं। इससे अब तक कुल 1316 हेक्टेयर जंगल प्रभावित हुआ है।

मंगलवार को वन मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी जंगलों को बचाने के लिए मैदान में उतरे। पौड़ी-श्रीनगर हाईवे पर गडुवागाड के समीप, अदवानी और डोभ श्रीकोट के आरक्षित व नागरिक क्षेत्रों में जंगल सोमवार से धधक रहे थे। तो आग बुझाने के लिए देहरादून से वायुसेना का हेलीकॉप्टर पहुंचा। हेलीकॉप्टर ने श्रीनगर डैम से पानी भरा और 5 से 6 चक्कर लगाकर अदवानी के जंगलों में लगी आग को बुझाया गया।

वन विभाग के मुताबिक, मंगलवार को गढ़वाल में 5, कुमाऊं में 55 और वन्य जीव क्षेत्रों में 8 जगहों पर जंगलों में आग लगी। इस दौरान 119.7 हेक्टेयर जंगल आग की चपेट में आया। और अब तक आग की कुल 998 घटनाओं में 1316.12 हेक्टेयर जंगल प्रभावित हुआ है।अब तक जंगल अपराधों में 389 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 329 अज्ञात और 60 नामजद हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments